उपायुक्त ने केसीसी योजना को लेकर बैंक प्रतिनिधियों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश। dc garhwa

 उपायुक्त ने केसीसी योजना को लेकर बैंक प्रतिनिधियों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।
समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को लेकर जिले में किसानों को दिए गए लाभ एवं लंबित आवेदन की गहन समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों में KCC के लंबित आवेदन एवं स्वीकृत आवेदन की समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में वर्ष 2023-24 में किए गए स्वीकृत आवेदनों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 236 आवेदन, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 191 आवेदन, इंडियन बैंक द्वारा 130 आवेदन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 96 आवेदन, बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 67 आवेदन, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 67 आवेदन, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 57 आवेदन, केनरा बैंक द्वारा 8 आवेदन, एचडीएफसी द्वारा 3 आवेदन एवं बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा केवल 1 आवेदन, यानी कुल 856 आवेदन स्वीकृत पाए गए। उपायुक्त ने बैंको द्वारा किए गए केसीसी आवेदन स्वीकृति के प्रदर्शन को संतोषजनक नहीं बताते हुए अविलंब लंबित पड़े 4211 आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 उपायुक्त ने एक-एक कर लंबित आवेदन की जानकारी भी लेते हुए बैंक प्रतिनिधियों से KCC ऋण का लाभ किसानों को देने में आ रही समस्या को साझा करने को कहा, जिससे उन समस्याओं को दूर करते हुए शतप्रतिशत किसानों को KCC का लाभ मुहैया कराई जा सके। उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधि को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। जिससे KCC योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सके एवं अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि आपस में समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर गढ़वा जिला के किसानों को KCC ऋण का लाभ देने की दिशा में कार्य करें।

बैठक में डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक घर-घर केसीसी अभियान चलाया जाएगा जिसमें छूटे हुए किसाने को चिन्हित कर उन्हें केसीसी योजना से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी बैंक प्राथमिकता के आधार पर केसीसी के आवेदन की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करें। इस बैठक में मुख्य रूप से डीडीएम नाबार्ड, लक्ष्मण कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, ए०के० मांझी, जिला कृषि पदाधिकारी, शिवशंकर प्रसाद, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार समेत सभी बैंक प्रबंधक/प्रतिनिधि अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa