शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर सहायक अध्यापक ने हेमंत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
सारठ संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध में आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड प्रदेश कमेटी के आह्वान पर राज्य के साथ-साथ प्रखंड के सभी सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर सहायक अध्यापक नियमावली को अक्षरश: अनुपालन करने तथा सहायक आचार्य त्रुटि पूर्ण नियमावली को संशोधन करने के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया ।
पूरे झारखण्ड सहित प्रखंड के सहायक अध्यापक संघ के अध्यक्ष शशिकांत मिश्र , सचिव परशुराम सिंह, उपाध्यक्ष रोहित यादव ,राजेश कुमार ,बृजेश कुमार, राजकुमार तिवारी ,विकास राय,दिलीप तिवारी ,सीताराम मंडल ,गंगाधर मंडल, मनोरमा कुमारी,आशा सिंह,, मोतीलाल मरांडी श्याम सुंदर मंडल ,गणेश राय, द्रोपदी देवी, राम जीवन शाह, भास्कर झा ,वीरेंद्र राणा, श्याम सुंदर यादव,मुन्ना प्रसाद मंडल ,सनोज सिंह तरन्नुम आरा ,मिला मिर्जा ,नकुल कुमार पोद्दार, धीरेंद्र कुमार ,जमुना मंडल, रंजीत यादव, विकास चन्द्र सिंह ,अनीता सिंह ,संजय राणा ,चंदन महतो ,प्रकाश रजक, चंदा देवी, मुन्ना दास,अजीत दास,दिवाकर मिश्र,नेहा कुमारी, प्रकाश निराला,पकंज उदास,मुन्नी दास,उमेश प्रसाद राय,सहित सैकड़ो सहायक अध्यापकों काला बिल्ला लगाकर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रकट करते हुए कहा कि यदि सरकार हम लोगों की मांग को सहानुभूति पूर्वक नहीं मानती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।