संवाददाता!
मनातू/पलामू!
शिक्षक दिवस के अवसर पर पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अध्यापन कार्य किया।
मनातू प्रखंड के लगभग 80 से अधिक विद्यालयों में पारा शिक्षकों ने शिक्षक दिवस मनाते हुए काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।
मालूम हो कि सरकार के वादा खिलाफी के कारण राज्य के 62000 पर शिक्षकों को जिला एवं राज्य स्तर के नेतृत्व करता संघ के माध्यम से सरकार के साथ समझौता हुई थी।
जिसमें मृत पारा शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी, पेंशन, सहायता कोश राशि, वेतनमान इत्यादि अन्य लाभ मिलना था परंतु राज्य सरकार ने अभी तक किसी प्रकार का लाभ नहीं दे पाई है।
केवल सरकार द्वारा आश्वासन ही मिलता रहा है ।
मनातू प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव ने कहा अगर समझौता के अनुसार सरकार मांग पूरा नहीं करती है तो जिला एवं राज्य के अगुवा साथियों के द्वारा सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने पर राज्य के 62000 सहायक शिक्षक बाध्य होंगे।