बूढा पहाड़ विकास परियोजना को लेकर उपायुक्त ने बरगढ़ प्रखंड के टेहरी पंचायत भवन में समीक्षा बैठक, शत प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने हेतु दिए निर्देश।
इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी एवं सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के निदेश पर आज बूढा पहाड़ विकास परियोजना अंतर्गत बरगढ़ प्रखंड अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के टेहरी पंचायत भवन में विकास कार्यों की उपायुक्त शेखर जमुआर ने समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी एवं सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत भी कराया। बूढा पहाड़ विकास परियोजना को लेकर उपायुक्त ने आमजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए शतप्रतिशत क्षेत्र के लोगों को पूर्ण रूप से इसका लाभ देने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने वनाधिकार पट्टा, भूमिहीन को जमीन, सभी को राशनकार्ड, आवास का लाभ, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की अच्छी व्यवस्था, छुटे हुए ग्रामों का विद्युतीकरण, क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा, सभी का आधारकार्ड एवं बैंक एकाउंट, ससमय राशन की उपलब्धता समेत अन्य का लाभ देने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित मुखिया समेत अन्य जन प्रतिनिधि को शत प्रतिशत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु सहयोग करने को कहा, जिससे क्षेत्र के लाभुकों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने सहिया की सहायता से डोर टू डोर चिकित्सा सर्वे करने का निर्देश दिया। जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों एवं बच्चों की पहचान कर उनका उचित इलाज कराई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कार्य करना काफी आवश्यक है, बच्चों को शिक्षित करना काफी आवश्यक है, यह हमारे देश के भविष्य है। क्षेत्र के बच्चे स्वस्थ रहे एवं शिक्षित हो यही हमारा उद्देश्य है। उपायुक्त ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दवाओं, टिका समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का उपभोग अवश्य करने का अपील किया, जिससे सभी स्वस्थ रह सके। बैठक में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण हेतु दिए गए आवेदन के लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से जल्द ऋण की राशि उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बरगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत में लिए गए स्कीम की जानकारी लिया, उपायुक्त ने कम से कम पांच-पांच स्कीम पंचायतों में लेने का निर्देश दिया, साथ ही कूप निर्माण को लेकर प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मनरेगा के तहत निर्गत कार्ड को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया। जिनका भी आधार कार्ड नहीं बना है या जिनका अब तक किसी कारणवश बैंक अकाउंट नहीं खुल पाया है, उनके लिए कैंप की व्यवस्था करते हुए आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने 100 बिरसा आवास के लाभुकों का चयन करने का भी निर्देश दिया। जिससे उन्हें आवास का लाभ दिया जा सके। वहीं पिछले वर्ष स्वीकृत हुए अंबेडकर आवास के तहत अब तक आवास लंबित रखने को लेकर संबंधित पंचायत सेवक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में जीएसएलपीएस की भी अहम भूमिका है, सभी अपने दायित्व को अच्छे से समझे एवं कार्यों का निर्वहन करें। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से केसीसी ऋण स्वीकृत कराने में समस्या आ रही है, जिसपर उपायुक्त ने संबंधित बैंक प्रबंधक से बात करने की बात कही।
बैठक में कई प्रस्ताव की भी जानकारी दी गई। इनमें मुख्य रूप से 8 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव, विभिन्न पंचायत में मोबाइल नेटवर्क लगाने का प्रस्ताव, छुटे हुए 6 गांव को विद्युतीकरण कर विद्युत बहाल करने संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने संबंधी जानकारी दी गई। वहीं बैठक के दौरान क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों द्वारा समय पर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन न मिलने संबंधी शिकायत किया गया, मामले में जांच एवं ससमय राशन उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलाने में सहयोग करने का अपील किया गया। बैठक में उपस्थित आम नागरिकों से उपायुक्त ने कहा कि हम सभी आम जनता के लिए हैं, आपका हर कार्य आसानी से हो एवं आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरगढ़ बिपिन भारती, अंचल अधिकारी बरगढ़ मदन महली, प्रखंड प्रमुख शांति देवी टेहरी पंचायत मुखिया बिनको टोप्पो, मदगड़ी पंचायत मुखिया अनिता बखला, परसवार पंचायत मुखिया जंगलपति लकड़ा, बरगढ़ पंचायत मुखिया मोनिका लकड़ा, बीपीओ मनरेगा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।