गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
सत्ता में आने के साथ ही क्षेत्र के गरीबों की लूटी गई सभी जमीन को कराया जाएगा वापस: सत्येन्द्रनाथ
रंका के विश्रामपुर में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा
रंका के विश्रामपुर पंचायत भवन के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी
फोटो- जनाक्रोश सभा में उपस्थित जनसमूह
गढ़वा। रंका प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत भवन के मैदान में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों का हुजूम उमड़ा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, भाजपा नेता जवाहर पासवान, मुरारी यादव सहित अन्य अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्र्यापण कर किया। इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का रंका नाका चौक पर भव्य स्वागत किया। वहां से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस से विश्रामपुर तक आगवानी किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा सहित राज्यभर में सरकार नाम की कोई चीज नही है। हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भैया जी के संरक्षण में गरीबों का जमीन लूटा जा रहा है। सैकड़ों वर्ष से जमीन पर जीवन बसर कर रहे रंका के घासी परिवार के लोगों और शिवनाला के चंद्रवंशी परिवार के लोगों का जमीन लूटा गया। जमीन लूट के इस खेल में स्थानीय जनप्रतिनिधि और पूर्व विधायक का सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने के साथ ही क्षेत्र के गरीबों की लूटी गई सभी जमीन को को वापस कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भैया जी ने गरीबों के जमीन को लूटने के लिए ही गढ़वा जिला में डीसी के रूप में पदस्थापित ईमानदार आईएएस अधिकारी रमेश घोलप का तबादला करा दिया। इस सरकार में ईमानदार अधिकारियों को सेंटिंग में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब कर सत्ता में काबिज हुई झामुमो की सरकार ने सभी वर्ग को ठगने का काम किया है। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा आज भी सरकार से बेरोजगारी भत्ता की आस लगाए बैठे है। महिलाएं को सलाना 72 हजार रूपए देने का वादा अधूरा रह गया। उन्होंने कहा कि यहां जनप्रतिनिधि ने विधायक बनने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के साथ भारी छलावा किया है। उन्होंने विधानसभा में हिंदी भाषा का अपमान कर मैथिली में विधायिकी का शपथ लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के गढ़वा में आयोजित संकल्प यात्रा के बाद वह क्षेत्र के सभी गांव और टोलों में पहुंचकर भैया के द्वारा किए जा रहे काले कारनामे का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह भैया जी के काले कारनामे की पर्दाफाश आम लोगों के बीच करने लगे तो, उनपर मानहानि का मुकदाम दर्ज करा दिया गया। वह मुकदमों से डरने वालों में से नही है। उन्होंने कहा कि भैया जी और पूर्व विधायक ने सांठगांठ कर क्षेत्र की जनता पर जुल्म कर रहे है। चिनियां के होनहार नेता अयुब मंसूरी की गोली मारकार हत्या कर दी जाती है। अयुब का दोष सिर्फ इतना ही था कि वह आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता था। उन्होंने कहा कि आखिर अयुब मंसूरी हत्याकांड का राज्य सरकार क्यों नहीं सीबीआई जांच करा रही है। भैया जी ने अयुब हत्या कांड का जांच के लिए सीएम से क्यों नही अनुशंसा कराया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से गढ़वा में आयोजित बाबूलाल मरांडी की सभा में शामिल होने की अपील की।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, भाजपा नेता प्रभात भुईया, जिला महामंत्री संतोष दुबे, रौशन पाठक, उदय प्रजापति, बसंत प्रसाद, विवेकानंद तिवारी, परी पांडे, मंगलमूर्ति तिवारी, ओमप्रकाश दास, जितेन्द्र सिंह, शेखर भुईया, बलराम यादव, मोहन प्रसाद, निर्मल गुप्ता, गोविंद प्रजापति, मनोज सोनी, जितेन्द्र चंद्रवंशी, संतोष कुमार, प्रदीप पासवान, मनोज ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, अरूण कुमार सिंह, राजमुनि सिंह, भोला पासवान, बंसत गुप्ता, लक्ष्मी चौबे, दशरथ यादव, संजय सिंह, जगदीश सिंह, रामचंद्र सिंह, नंदू यादव, राजेन्द्र सिंह, बसंत विश्वकर्मा, श्याम ठाकुर, मनोज चौधरी, द्वारिका ठाकुर, जोखन सिंह, संजीव सोनी, शीला देवी, कमला देवी, उपेन्द्र प्रसाद, दिनेश चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।