गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर गढ़़वा को खुलेआम लुटा जा रहा है - सत्येन्द्रनाथ तिवारी
शैक्षणिक संस्थानो के जमीन का बंदरबांट
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने झामुमो पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो के मंत्री गढ़़वा को खंडहर बना चुके हैं बाहर से आ कर लोग गढ़वा को लुटने में लगे हुए हैं रामासाहु आर्यवैदिक उच्च विद्यालय के लिए गढ़वा के लोगों ने जमीन दान दिया था तब विद्यालय का निर्माण कराया गया था लेकिन वर्तमान में सत्तासीन झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक नाम बदलकर गढ़वा के इतिहास को मिटाने में लगे हुए हैं। आर्य समाज के लोगों के साथ भारी अन्याय हो रहा है हम आर्य समाज के लोगों के साथ खड़े है उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि गढ़़वा में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है गढ़़वा रंका विधानसभा क्षेत्र मे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम बनाने के नाम पर कन्या मध्य विद्यालय के जमीन का बंदरबांट किया गया। खेल स्टेडियम मानक के अनुसार नहीं बनाया गया है वही हद तो तब हो गई जब विद्यालय के जमीन पर नगर परिषद द्वारा दुकान बना दिया गया है। आखिर विद्यालय के जमीन में नगर परिषद व्यवसायिक काम कैसे कर सकता है आखिर उस दुकान का भाड़ा कौन लेगा। वही गोविंद हाईस्कूल के मैदान में भी नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण कराया गया विद्यालय से एनओसी भी नहीं लिया गया है। किसी भी सरकारी विद्यालयों के जमीन के मालिक राज्यपाल होते हैं। लेकिन यहां झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक सत्ता के हनक में अधिकारी पदाधिकारी व कर्मचारियों से गलत काम करा रहे हैं उन्होंने कहा कि गढ़़वा में चुनाव लड़ने का ख्वाब देखने वाले कुछ लोग अपना निजी शैक्षणिक व्यवसाय को बचाने के लिए झामुमो मंत्री मिथलेश ठाकुर के कार्यकर्ता बन बैठे हैं ऐसे लोग समय समय पर जनता को भ्रमित करने में लगे रहते हैं। लेकिन जनता भी इनकी सच्चाई जान चुकी है। उन्होंने कहा कि गांव में गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर गढ़़वा को खुलेआम लुटा जा रहा है। गढ़़वा को बचाने के लिए लोगों को संकल्पित होना होगा।