मध्य विद्यालय का अनुश्रवण एंव भौतिक सत्यापन किया Bardiha

मध्य विद्यालय का अनुश्रवण एंव भौतिक सत्यापन किया
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के चितविश्राम ग्राम स्थित उच्च विद्यालय तथा बरडीहा ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का अनुश्रवण एंव भौतिक सत्यापन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन एंव सीआरपी संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया इस अनुश्रवण एंव भौतिक सत्यापन में मुख्य रूप से पीएम श्री के लिये चयनित स्कूल के विभिन्न इंडिकेटर्स का भौतिक सत्यापन किया गया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान पीएम श्री  चयनित स्कूलों के तहत  विद्यालय में उपस्थित सभी अहर्ताओं का सूक्ष्म तरीके से मूल्यांकन किया गया.साथ ही मूल्यांकन के क्रम में सभी पात्रता को देखा गया और जो कमियां पाई गई उन्हें सुधार करने का सुझाव दिया गया। उपस्थित शिक्षक तनवीर आलम ने कहा कि विद्यालय में जो भी कमियां हैं उसे दुरुस्त कर लिया जायेगा मौके पर  बीआरसी रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल, कंप्यूटर आपरेटर रोहित कुमार, शिक्षक द्वारिका नाथ पांडेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi