साकेत मिश्र की रिपोर्ट
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव निवासी सकुर अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र राशिद अंसारी को ए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता थी। यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से कांडी थाना के पूर्व थाना प्रभारी नीतीश कुमार को मिली। उन्होंने तत्काल सदर अस्पताल गढ़वा पहुंच कर एक यूनिट रक्त दान किया।
साथ ही उनके सहयोगी आरक्षी राजू कुमार दुबे ने भी एक यूनिट रक्त दान किया। इस प्रकार कुल दो यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। इसी इंसानियत के नाते मैंने रक्त दान किया। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर आगे भी रक्त दान करने के लिए मैं सक्षम हूँ। उन्होने युवाओं को आवाह्न करते हुए कहा कि रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। जरूरतमंदों को रक्त दान अवश्य करें, जिससे किसी की जान बच सके। रक्त दान सबसे बड़ा दान है।
बता दें की नीतीश कुमार कांडी थाना में 20 दिसम्बर 2020 से 7 अक्टूबर 2021 तक कार्यरत थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक से बढ़कर एक पुलिसिया कार्यवाई की। कई अपराधियों को जेल भेजा। अवैध कार्यों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का कार्य भी किया। जबतक यहां उनका कार्यकाल रहा क्षेत्र में शांति कायम भी रहा। अभी वे मेराल थाना के थाना प्रभारी हैं।
विदित हो की राशिद अंसारी तकरीबन 2-3 वर्षों से असाधारण बीमारी से त्रस्त हैं। उन्हें रक्त की जरूरत थी। जब मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने रक्त दान किया तब असाधारण बिमारी से पीड़ित राशिद अंसारी ने उन्हें धन्यवाद देते हुऐ आभार प्रकट किया।