विशुनपुरा
नेहरू युवा केंद्र विशुनपुरा इकाई के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहरखास मे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच स्किपिंग रोप, वॉलीबॉल, नेट, बैडमिंटन, कोर्क, लीडो जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया. एवं उनके बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया गया.
वही राष्ट्रीय युवा स्वेमसेवक कुमारी पूजा सिंह ने फिट इंडिया फिटनेस के तहत प्रतियोगिता में शामिल लोगो को शपथ दिलाया गया. साथ ही फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय निकालने तथा अपने परिवार के सदस्य, दोस्तों और पड़ोसियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में भी जागरूक किया. वही युवा क्लब मझिगांव के अध्यक्ष रूबी कुमारी के द्वारा उपस्थित युवाओं को फिटनेस को लेकर जागरूक किया गया. इस मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार द्विवेदी, अखिलेश्वर प्रजापति, संदीप कुमार, सीमा कुमारी, विमला देवी, धीरेंद्र कुमार सिंह, बृजेश कुमार, विनय कुमार प्रजापति, अरविंद कुमार, संगीता कुमारी, विनोद कुमार चंद्रवंशी, गर्ल्स युवा क्लब के सदस्य अध्यक्ष रूबी कुमारी अंजली कुमारी ब्यूटी कुमारी पुष्पांजलि कुमारी वर्षा कुमारी अंगद कुमार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.