विशुनपुरा
थाना परिसर में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की सूनी कलाईयों पर गुरुवार को एकल विद्यालय के आचार्य बहनों ने राखी बांध कर रक्षा का वचन लिया.
पुलिस कर्मियों ने भी भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार परिवार से दूर रहकर मनाया.
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर विशुनपुरा एकल विद्यालय के बहनों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद, पीएसआई निमिर हेस्सा, एएसआई संजय मेहता, बिनोद कुमार सहित पुलिस जवानों की तिलक लगाकर आरती करने हुए कलाइयों पर राखी बांधी और जीवन भर अपनी रक्षा का वचन लिया.
बहनों का कहना है कि पुलिस कर्मचारी अक्सर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों को दरकिनार कर देते हैं.
पुलिस कर्मियों पर हमसभी को गर्व है. जो हमे हर पल सुरक्षित होने का अहसास दिलाते हैं. समाज की सुरक्षा पुलिस बिना सम्भव नही हैं.
जिसे देखते हमसभी ने कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे पुलिस के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाने का निर्णय लिया.
वही थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व विशेष रूप से भावनाओ एवम संवेदनाओं का पर्व है. स्नेह और उत्साह से बनाई गई यह राखियां उत्साह बढ़ा देती है. यह पर्व भाई बहन की रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है.
इस मौके पर एकल विद्यालय के तारा देवी, रीता देवी, सारदा देवी, बबन शर्मा, दिवाकर शुक्ला, सतेंद्र यादव, बाबूलाल कुमार, उदय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.