रक्षा बंधन इस वर्ष सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन बुधवार को खरीदारी में लगा भीड़। rakhi


डंडई में रक्षा बंधन इस वर्ष सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन बुधवार को खरीदारी में लगा भीड़।
डंडई प्रखंड क्षेत्र में रक्षा बंधन इस वर्ष सावन पूर्णिमा के अंतिम दिन बुधवार एवं गुरुवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को डंडई के  सप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए लोगों कि भीड़ उमड पड़ी। बुधवार साप्ताहिक बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय व आसपास के क्षेत्र के लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे थे। सबसे ज्यादा भीड़ राखी व मिठाइयों की दुकान में रही। इसके अलावे किराना, कपड़ा, सिंगार दुकान, जूता चप्पल के दुकान में भी लोगों का तांता लगा रहा। भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।
बड़ों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे व बच्चियां भी त्यौहार को लेकर उत्साहित दिखीं। इधर खरीदारी के लिए राखी की दुकानों से लेकर कपड़ा और मिठाइयों के दुकान में भी भारी भीड़ रही। उक्त दुकानों में त्योहार को लेकर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। रक्षाबंधन को लेकर कई घरों में घर पर ही मिठाइयां भी तैयार की जा रही है। रंग बिरंगे से सजे दुकानों में महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार राखी की खरीदारी करती दिखीं। इधर रक्षा बंधन को लेकर भी कई जगह भ्रम की स्थिति है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगह बुधवार को एवं कुछ जगहों पर गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है।
 इस संबंध में बाबा मंगरदह महादेव मंदिर के पुजारी दीनदयाल पाठक ने बताया कि रक्षा बंधन सभी जगह 31 अगस्त यानी कल ही मनाया जायेगा। उस दिन सुबह से लेकर दिनभर बहने राखी बांध सकती हैं।
आज 30 अगस्त को रात नौ बजे के बाद सावन पूर्णिमा है। इसमें व्यावहारिक रूप से रात में रक्षा बंधन मनाना अनुकूल नहीं है। इसको देखते हुए सभी लोग 31 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार मनायें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa