भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन - निदेशक मदन केशरी rakhi

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन - निदेशक मदन  केशरी
संस्कृति की पहचान है- रक्षाबंधन।
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कोन्वेंट  स्कूल में भाई बहन के प्रेम का  प्रतीक रक्षा बंधन के पावन पर्व के अवसर पर विद्यालय में रक्षासूत्र बनाओ  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि हमारा देश त्यौहारों का देश है। यहाँ प्रत्येक पर्व  का अपना महत्व है साथ ही पर्वों को दिल से और बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ- मनाया जाता है। देश के विभिन्न प्रमुख त्यौहारों में से रक्षाबंधन भी एक मुख्य त्यौहार है। रक्षाबंधन का पर्व मुख्य भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। यह दिन भारतीय भाई-बहनों के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है जो एक दूसरे क प्रति स्नेह को दर्शाता है! रक्षा बंधन के दिन सभी बहने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बाँधती हैं और मिठाई खिलाकर लम्बी आयु एवं सुख समृद्धि की कामना करती हैं वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं तथा उसकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं यूँ तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है, हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का क्रियाकलाप नहीं रह गया है अपितु राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है। कार्यक्रम के अंत में क्लास 4,5,6,7 के छात्र छात्राओं के बीच रक्षाबंधन कार्यक्रम चलाया गया और बहनों ने आरती उतार कर सभी को टॉफी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को नीलम केशरी के निर्देशन में आयोजित किया गया जबकि सुनीता, रिजवाना शाहीन सरिता दुबे ने सहयोग प्रदान किया । स्कूल प्रबंधन द्वारा समस्त सामग्री उपलब्ध कराई गई। बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक राखियाँ बनाई  तथा चयनित छात्र-छात्राओं को निदेशक महोदय द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa