वार्षिकोत्सव पर निकाली गई कलश यात्रा, अंतिम सोमवारी को विष्णु मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ निकाली गई कलश यात्र
विशुनपुरा
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भब्य कलश यात्रा निकाली गई.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर चकचक मोड़, गांधी चौक, मेन रोड रोड होते हुए बांकी एवम सूखडा नदी के संगम तट पर पहुचीं. जहां अयोध्या से आए आचार्य प्रकाश ओझा के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से कलश में जल भरकर श्रद्धालु उसी रास्ते से चलकर पुनः वापस नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुच कर जलाभिषेक किया. श्रद्धालु पूरे रास्ते बोल बम, हरहर महादेव का जयकारा से भक्तिमय का माहौल बना हुआ था. कलश यात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया. तत्पश्चात नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की.
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने बताया कि नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कोचेया विशुनपुरा का आज पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. वार्षिकोत्सव के दूसरा दिन कलश यात्रा में श्रद्धालु की भीड़ काफी रही एवं रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया है.
वहीं मंदिर के पुजारी प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि 29 अगस्त दिन मंगलवार को नर्मदेश्वर महादेव का भभ्य रुद्राविषेक का आयोजन की तैयारी की जा रही हैं.
कलश यात्रा में मुख्य अतिथि कृपाल सिंह, लक्षमण राम, मुखिया ददन सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, प्रवीण यादव, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, संयोजक आलोक प्रताप देव, आनन्द प्रताप देव, सोनू प्रताप देव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, सुनील मेहता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित हजारो सैकड़ो श्रद्धालु सामिल थे.
वहीं विशुनपुरा का बहुचर्चित विष्णु मंदिर समिति द्वारा हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन माह की अंतिम सोमवारी को कलश यात्रा का आयोजन किया गया.
कलश यात्रा विष्णु मंदिर से चलकर लाल चौक होते हुए बांकी नदी तट पर पहुची जहाँ श्रद्धालुओ ने कलश में जल भरकर पुनः वापस मेन रोड, मेन रोड होते हुए पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर पर कलश की आधी जल को जलाभिषेक किया. तथा पुनः विष्णु मंदिर परिषर पहुच कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया.
इस मौके पर विष्णु मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, पुरोहित त्रिदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, छुनु ठाकुर, महेंद्र चंद्रवंशी, संजय चद्रवंशी सहित सैकड़ो श्रद्धालु सामिल थे.