विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र में सलैयाडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत बैंक रोड में स्थित इंडियन बैंक के पास मृतक सनिश कुमार कासंकार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र संजीव कुमार कासंकार अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थिति में पंखे के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी संजीव कुमार कांसकार उर्फ गुजराती सेठ ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र सनिश कुमार रोज की भांति अपने सोने चांदी की दुकान पर सुबह दुकान खोलने गया था दोपहर लगभग 12:00 बजे मेरे आने के बाद वह घर चला गया घर में ही खुद को रहने के लिए सुंदरीकरण कराने वाले रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। घर के परिजनों ने सोचा कि रोज की भांति वह रूम में पढ़ रहा होगा इसी बात पर किसी ने कुछ नहीं समझ पाया। काफी देर होने के बाद देर शाम लगभग 7:00 तक जब रूम से बाहर नहीं निकला तो परिजन लगातार उसके मोबाइल पर फोन करने के बाद भी जब फोन नहीं रिसीव हुआ तो परिजन परेशान हो गए ।आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर देखा तो उक्त युवक पंखे के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर झूल रहा था। जिसे परिजनों ने तत्काल काटकर उतारा तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। उक्त युवक की मौत की सूचना पर जहां परिजनों में रोना धोना मची हुई थी। वही सैकडों के तादात में शुभचिंतकों का भीड़ उनके दरवाजे पर लगा हुआ था
सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है अस्पष्ट पता चल पाएगा।