साकेत मिश्र की रिपोर्ट
कांडी: रेलवे फोर्स जपला द्वारा शुक्रवार को कांडी मेन रोड स्थित मौर्या इंटरनेट कैफे एण्ड स्पोर्ट नामक दुकान में छापामारी किया गया । आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर निशांत कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छापामारी कर गलत तरीके से रेलवे टिकट बुक करने के मामले में विस्तृत रूप से जांच किया व साथ ही इंटरनेट कैफे के संचालक पतरिया गांव निवासी 26 बर्षिय निरज कुमार साव को हिरासत में लेते हुए पुछताछ के लिए अपने साथ लेकर जपला चली गई है। आरपीएफ ने कैफे संचालक को हिरासत में लेने की सूचना लिखित रूप से कांडी थाना को भी दिया है। आरपीएफ की इस कार्रवाई से प्रखंड में संचालित कैफे संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।इस विषय मे थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कैफे संचालक को आरपीएफ जपला द्वारा हिरासत में लिए जाने की लिखित सूचना थाना को दिया गया है।