श्री बंशीधर नगर- प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी के साथ उनके विभागों द्वारा संचालित योजना के प्रगति की समीक्षा किया गया बैठक में नगर पंचायत के नगर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि दुकानों के संचालन हेतु फूड लाइसेंस सीएस के कार्यालय से निर्गत होता है नगर पंचायत कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार में प्रतिदिन सफाई होता है सफाई हेतु तीन ट्रैक्टर उपलब्ध है अध्यक्ष श्री चौबे ने निर्देश देते हुये कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक करा कर चालू कराया जाये नगर प्रबंधक ने कहा कि मॉडलर शौचालय है जो कि पानी के अभाव में बंद है अध्यक्ष ने बरसात के मौसम को देखते हुए फागिंग मशीन से स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर मच्छरों को भगाने हेतु फागिंग कराने का निर्देश दिया।सांसद प्रतिनिधि ने सभी केसीसी ऋण धारकों को शत प्रतिशत डेबिट कार्ड देना सुनिश्चित करने, सभी बैंक को उनके द्वारा संचालित सीएसपी की सूची विवरण सहित शनिवार तक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि आवास के लाभुकों का राशि केसीसी लोन में नहीं काटेंगे। बैठक में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में सभी विद्यालयों के शिक्षक,सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष, सचिव सेविका,सहिया आदि उपस्थित रहेंगे .इसके लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपना कार्यालय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया मनरेगा की समीक्षा करते हुए कुछ पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई, जिसके जांच हेतु एक जांच दल का गठन करने का निर्णय लिया गया.जांच दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, 20 सूत्री सदस्य इकबाल खान, कनिया अभियंता तथा सहायक अभियंता रहेंगे जिनके द्वारा ग्राम पंचायत बिलासपुर तथा चितविश्राम की जांच की जायेगी बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रम विभाग को पत्र लिखकर मजदूरी भुगतान में अनियमितता की शिकायत की जांच कराई जायेगी पंचायत सचिव के पदस्थापन हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी गढ़वा को पत्राचार किया जायेगा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष ईश्वरी चौधरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,20 सूत्री सदस्य दिनेश राम, अशफाक अंसारी , इकबाल खान, मधु मिंज, शांति देवी, शिव कुमार यादव ,सहित सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।