डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई में मेरी मिट्टी, मेरा देश को लेकर संग्रहित मिट्टी को पहुंचाया गया प्रखंड कार्यालय l
देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से संचालित मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को डंडई प्रखंड के 9 पंचायतों से संग्रहित पवित्र मिट्टी को प्रखंड कार्यालय पहुंचाया गया। संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जनप्रतिनिधियों ने जुलूस की शक्ल में पद मार्च करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और आस्था के साथ कलशा में संग्रहित मिट्टी को बीडीओ सोमा उरांव के हवाले कर दिया गया।
इसे लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने कलशों में भर कर प्रखंड कार्यालय पहुंचाए गए पवित्र मिट्टी को हाथों लेकर संकल्प लिया। इसके पूर्व प्रखंड के सभी पंचायत में अमृत सरोवर तालाब के मेड़ पर वृक्षारोपण किया गया। वही पंचायत क्षेत्र केबलेखड़ में शाहिद विश्वनाथ सिंह के नाम एवन शिलापट बनाया गया उसमें शहीदों का नाम अंकित किया गया। सुसज्जित कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वही शहीदों की वंशजों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान वसुधा का वंदन तथा सम्मान के लिए संकल्प लिया गया।बीडीओ सोमा उरांव ने बताया कि पवित्र मिट्टी से भरे कलशों को ब्लॉक भवन रखा गया है। सभी कलशों को जिला कार्यालय में सौंप दिया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पंचायत के विकास पर चर्चा करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों में अमृत वाटिका की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों में पौधारोपण कर शिलापट्ट लगाया जा रहा है।अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत सभी गांवों की मिट्टी को पंचायत स्तर पर लाया गया था। आज प्रखंड कार्यालय पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंचाया गया है।
पवित्र मिट्टी अमृत वाटिका के लिए केंद्र भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिवार लगे हुए हैं। वही प्रखंड में 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।
अभियान को सफल बनाने में डंडई मुखिया धनवंती देवी, लवाही पंचायत मुखिया बच्चा लाल गुप्ता, तसरार मुखिया मुनिता देवी, रारो पंचायत मुखिया सुनीता देवी, पचौर पंचायत मुखिया सरिता कुमारी सिंह ,जरही पंचायत मुखिया महेंद्र चौधरी,सोनेहरा पंचायत मुखिया चंद्रवती देवी, करके पंचायत मुखिया बिंदा देवी,झोतर पंचायत मुखिया संगीता देवी सहित प्रत्येक पंचायत के बीडीसी, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।