थाना प्रभारी ने जरूरत मंद के लिए रक्तदान कर मानवता की दी मिशाल meral

थाना प्रभारी ने जरूरत मंद के लिए रक्तदान कर मानवता की दी मिशाल 
मेराल : थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने मंगलवार की देर शाम में एक जरूरत मंद के लिए रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की है। उन्हें वाट्स एप्प के माध्यम से जानकारी मिली कि गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती रशीद अंसारी को तत्काल ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है। मैसेज पढ़ने के तुरंत थाना प्रभारी मेराल नीतीश कुमार ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंच कर कांडी थाना क्षेत्र के रशीद अंसारी के लिए एक यूनिट रक्तदान किया। साथ ही थाना प्रभारी के प्रेरणा से मेराल थाना में रिजर्व गार्ड के आरक्षी राजू कुमार दुबे के द्वारा भी एक यूनिट ए पॉजिटिव  रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के बाद थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने आम लोगों से भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda