मेराल थाना परिसर में हुआ पौधरोपण, लगाए गए सुगंधित और औषधीय पौधे Meral

मेराल थाना परिसर में हुआ पौधरोपण, लगाए गए सुगंधित और औषधीय पौधे
मेराल : थाना परिसर में शनिवार को औषधीय, सुगंधित व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक जड़ी-बूटी के उपयोग से शरीर को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। पतंजलि योग समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए औषधीय, सुगंधित एवं फलदार पौधों का रोपण थाना प्रभारी नीतीश कुमार, मुखिया रामसागर महतो, एएसआई संतोष कुमार, मुन्ना चौधरी के साथ पुलिस के जवानों द्वारा आंवला, एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, नीम, करंज, मधु मालती आदि के करीब डेढ़ दर्जन पौधे लगाए गए। उस मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि औषधीय पौधों से हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए निशुल्क औषधि प्राप्त हो जाता है, वही सुगंधित फूलों से आसपास का वातावरण खुशनुमा हो जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। उन्होंने आम लोगों से भी औषधीय पौधों को लगाने के लिए अपील किया।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa