विशुनपुरा
कोचेया गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कल से प्रारम्भ हो जाएगा.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमिटी के द्वारा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जारहा है. कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने बताया कि रविवार से अखंड कीर्तन ये साथ मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा. इस दौरान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जारहा है. उन्होंने बताया कि 24 घण्टे का अखंड कीर्तन के बाद सोमवार को भव्य कलश यात्रा एवम मंगलवार को पूजन, हवन एवम भंडारा के साथ समापन किया जाएगा.
कमिटी में उपाध्यक्ष कुंदन चौरशिया, कोषाध्यक्ष राजदेव गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, सचिव रविन्द्र प्रताप देव, रामसेवक मेहता, संरक्षक आलोक प्रताप देव, पुजारी प्रवीण कुमार पांडेय, सोनू प्रताप देव, उमेश गुप्ता, बिजय चौरशिया, आनन्द प्रताप देव, किशोर विश्वकर्मा सहित कयी लोग शामिल है.