केतार के नये थाना प्रभारी बने कमलेश कुमार
केतार (गढ़़वा)-केतार थाना में सोमवार को दसवें थाना प्रभारी के रूप में कमलेश कुमार मेहता ने योग्यदान दिया। सर्वप्रथम निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने वर्तमान थाना प्रभारी कमलेश कुमार मेहता को प्रभार दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी कमलेश कुमार मेहता ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि केतार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रहे।इसके लिए आमजनों की सहयोग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा की मेरा प्रयास रहेगा कि किसी भी केस में निर्दोष व्यक्ति नहीं फसे और दोषी व्यक्ति बचे नही। निर्वतमान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि 28 महीने तक के कार्यकाल में केतार की पब्लिक ने जो स्नेह और प्यार दिया है उसे कभी नही भुलाया जा सकता। यहां की आमजनों की सहयोग से केतार थाना की स्थापना के उपरांत सबसे ज्यादा कार्यकाल रहा,इसको कभी भुलाया नही जा सकता है।