प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालय व संस्थानों में झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किए गए। kandi

साकेत मिश्र की रिपोर्ट

कांडी-प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने की।प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कार्यालय व संस्थानों में झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किए गए।
प्रखण्ड कार्यालय पर 8:30 बजे सुबह ,कांडी थाना 8:45 बजे ,बीआरसी कार्यालय में 8:55 बजे,जमा दो उच्च विद्यालय कांडी 9:05 बजे, हरिहरपुर ओ पी 9:15 बजे,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काण्डी 9:20 बजे,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय 9:25 बजे,उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरसोता 9:35 बजे,सभी पंचायत मुख्यालय 9:40 बजे ,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक 9:45 बजे,भारतीय स्टेट बैंक कांडी 9:50 बजे,यूनियन बैंक कांडी 9:55 बजे,शंकर प्रताप उच्च विद्यालय हरिहरपुर 10:00 बजे,पशुपालन अस्पताल 10:05 बजे,शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी 10:10 बजे,लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय 10 :20 बजे और कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय कांडी में 10:30 बजे सुबह में झंडोतोलन किया जाएगा।मौके पर जीपीएस शाहिद अंसारी,प्राचार्या विद्यानी बाखला,शाखा प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ,मतियस तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa