फोटो : पोस्टमार्टम के लिए ले जाते लोग।
कांडी : थाना क्षेत्र के खुटहेरिया गांव निवासी बिगन राम की पत्नी शारदा देवी 55 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले को लेकर कांडी थाना में महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की तहरीर दी गई है। कांडी थाना क्षेत्र के पंचायत एवं गांव खुटहेरिया निवासी बिगन राम की पत्नी शारदा देवी 55 वर्ष की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की है। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर मृतका के पति बिगन राम ने थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार मृतका के विषय में कुछ पता नहीं चलने पर एवं आवाज देने के बाद भी किसी तरह की हरकत नहीं होने पर पुत्र शंकर राम ने पीछे से घुस कर देखा तो उसकी मां फंदे से लटक रही थी। इसके बाद घटना की गांव वालों को जानकारी दी गई। मृतका को जीवित समझकर इलाज कराए जाने के लिए नीचे उतारा गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस विषय में थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की फांसी लगाकर मौत होने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा कि 6 महीना पहले भी शारदा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसे समय रहते कुछ लोगों को जानकारी हो जाने पर उसे बचा लिया गया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। हालांकि शारदा देवी की मौत के विषय में ग्रामीणों के द्वारा तरह-तरह की चर्चा की जा रही है जो जांच का विषय है।