लातेहार और पलामू की सीमा पर आपस में भिंडे JJMP के उग्रवादी, जोनल कमांडर समेत दो की मौत
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार और पलामू की सीमा पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य आपस में ही भिंड गये। इस दौरान उग्रवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी की घटना में जोनल कमांडर समेत दो उग्रवादियों की मौत हो गयी है, जबकि कई अन्य उग्रवादियों को गोली लगने की खबर है। घटना लातेहार व पलामू की सीमा पर स्थित पांकी थाना क्षेत्र के होटाई जंगल में हुई है। जिस जगह यह घटना हुई वह इलाका लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र से सटा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किये हैं। पुलिस को आशंका है कि इस घटना में कुछ और उग्रवादी मारे गये होंगे।इसकी पुष्टि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने की है।। उन्होंने बताया कि जेजेएमपी के उग्रवादी आपस में भिड़े हैं। जिसमें दो उग्रवादी मारे गये हैं। पुलिस ने मौके से दोनों शव बरामद कर लिए हैं। मृत उग्रवादी की पहचान संतोष यादव के रूप में की गयी है, जो गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के मंगरही का रहने वाला था। दूसरे उग्रवादी की पहचान जेजेएमपी के जोनल कमांडर गणेश लोहरा के रूप में की गयी है। पुलिस ने मारे गये दोनों उग्रवादियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।