सोनू भोक्ता ने मिस्टर टैलेंट ऑफ झारखंड का खिताब जीता JH

सारठ के सोनू भोक्ता ने मिस्टर टैलेंट ऑफ झारखंड का खिताब जीता

सारठ संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट
सारठ अंचल के जमुवासोल पंचायत के मंझली मेटरिया गांव के सोनू कुमार भोक्ता ने मिस्टर टैलेंट ऑफ झारखंड का खिताब जीत कर घर परिवार समेत सारठ का नाम रौशन किया है। प्रोडक्शन हाउस बॉबी इंटरटेनमेंट 
कंपनी मुंबई  के द्वारा रांची के पड़ोसन रिसोर्ट में आयोजित झारखंड फेम सीजन 2023 ग्रांड फिनाले में सोनू ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिले के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सोनू के बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्णायक मंडली के एंजेल मरीना क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म, मृत्युंजय कुमार निदेशक बॉबी इंटरटेनमेंट, अमित सामंतों, नम्रता सोनी आदि ने उन्हें मिस्टर टैलेंट ऑफ झारखंड का टाईटल व अवार्ड देकर सम्मानित किया। 
ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े सोनू चितरा डीएवी से मेट्रिक पास कर हजारीबाग में पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई के साथ साथ उन्हें मोडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत थी।
मिस्टर टाइलेंट आफ झारखंड का खिताब जीत चुके सोनू ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ साथ मौडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है। अभी तक कई फैशन शो में हिस्सा ले चुका है। जानकारी हो कि सोनू के पिता अनुज भोक्ता पत्रकार के साथ-साथ भजन कलाकार हैं।
सोनू की सफलता पर पिता अनुज भोक्ता, माता सुषमा देवी, चाचा विजय भोक्ता, संतोष भोक्ता, पंकज भोक्ता ने  कहा कि आज बहुत से क्षेत्रों में कैरियर है। बच्चों पर अपनी इच्छा थोपना नहीं चाहिए।  उन्हें जिस भी क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा है परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa