गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा: डॉ असजद अंसारी को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाए जाने पर वीर अब्दुल हमीद संस्था ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के लोगों ने डॉ असजद अंसारी को अंग वस्त्र व बुके प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर वीर अब्दुल हमीद संस्था के नौशाद आलम आलम ने कहा डॉ असजद अंसारी एक कुशल चिकित्सक हैं। इनके कार्यकाल में रंका अनुमंडल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा। अयूब खान ने कहा कि डॉ असजद अंसारी बेहतर चिकित्सक होने के साथ ही समाजसेवी भी हैं।वे रक्तदान, कंबल वितरण, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, अनाज वितरण, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, पाठ्य सामग्री का वितरण, विवाह में सहयोग, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में कई सेवा कार्य करते रहते हैं। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलता है। सलमान आलम ने कहा कि अभी तक डॉ असजद अंसारी के द्वारा 13 बार मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है। जिसके तहत 455 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। वहीं वे खुद 30 बार रक्तदान कर चुके हैं। ऐसे में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को काफी लाभ हुआ है। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि डॉ असजद के द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के दिनों में गरीब व असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया जाता है। अभी तक उनके द्वारा 1300 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है। वहीं सांप्रदायिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हरेक त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की जाती है।