मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
विशाल बस ने बाइक सवार को रौंदा हुई दर्दनाक मौत।
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 75 पढ़ुआ मोड़ समीप विशाल नामक यात्री बस ने एक बाइक को रौंदा जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार के अपराह्न करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि एनएच 75 पर पढ़ुआ मोड़ के पास गढ़वा से बंशीधरनगर की ओर जा रहा विशाल बस से यह घटना घटी है। वहीं मृत युवक नवल चौधरी उम्र करीब 18 वर्ष, पिता उदय चौधरी मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराह्न करीब 3:00 बजे नवल अपने मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के घर जा रहा था, इसी दौरान पढ़ुआ मोड़ के पास गढ़वा से बंशीधर नगर की ओर जा रहा विशाल बस ने उसे चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। नवल अपने पिता का इकलौता पुत्र था। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मेराल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया तथा उपस्थित लोगों के बीच पंचनामा के बाद अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा। साथ ही साथ पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल विशाल बस को कब्जे में ले लिया गया है।