स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता है:डॉ असजद Garhwa

मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता है:डॉ असजद
गढ़वा: शहर के चिनिया रोड स्थित मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम एवं मिलाप मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में हर महीने के 30 तारीख को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस विशेष कार्यक्रम की जानकारी सेंटर के डायरेक्टर डॉ. असजद अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस महीने भी मिलाप मेडिकल सेंटर में कुल 65 रोगियों का इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस कार्यक्रम के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. महजबीं और डॉ असजद द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। स्वास्थ्य सलाह के साथ-साथ दवाओं का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य स्थानीय रोगियों को मुफ्त मेडिकल सुविधाओं तक पहुंचना है। इस आयोजन के माध्यम से सेंटर की टीम विभिन्न महिला संबंधित रोगों के लिए समागम स्थल बनाती है और रोगियों को आवश्यक इलाज और
सलाह प्रदान करती है। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मासिक आधार पर होता है, जिसे लोग अग्रिम बुक करा सकते हैं। रोगियों का आगंतुक जल्दी से जांच होता है और विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उनकी चिकित्सा योजना बनाई जाती है। इसके साथ ही, महिलाओं को विभिन्न जीवन शैली और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सही जानकारी भी दी जाती है। यह सेवा स्वास्थ्य परिस्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास है। इसमें विभिन्न रोगों की पहचान, उनका निपटारा और समय पर इलाज कराने का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सचिव ला राजेश गुप्ता, ला संतोष कश्यप, ला पूनम कांस्यकार, ला डॉ आलोक गुप्ता, ला मनीष कश्यप, ला सरोज सिंह इसके अलावा अस्पताल की ओर से ओटी असिस्टेंट युसूफ अंसारी, एएनएम संध्या, सेजल, बिंदु सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa