गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा में कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज की महिला संगठन की महिलाओं ने टंडवा स्थित शगुन बैंक्विट हॉल में श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज महिला सप्रेस विज्ञप्ति :— कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज की महिला संगठन की महिलाओं ने टंडवा स्थित शगुन बैंक्विट हॉल में श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया । कलवार ब्याहुत जयसवाल समाज महिलाएं सगठन की अध्यक्ष श्रीमती विनिता आनन्द ने ही इस कार्यक्रम का संचालन भी किया । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत पी एन गुप्ता जी बबलू गुप्ता जी एवं शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर संजय गुप्ता जी की माता जी सरस्वती देवी एवं अजय आनंद जी की माता जी बरत देवी ने दीप जलाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।
इसके बाद स्वागत गान कंचन जायसवाल के द्वारा तथा शिव भजन अंजू देवी के द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में सभी महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जहां छोटे बच्चों ने कविता एवं डांस से सब का मन मोह लिया वहीं महिलाओं ने जम कर सावन के गीतों पर झूम कर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पारंपरिक हरे रंग की साड़ी में समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा लेडीज गेम भी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिलाओं और बच्चों ने सावन के गाने और झूले का भरपूर आनंद लिया । सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए ।
कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य समाज की सांस्कृतिक विरासत एवं एक जुट को कायम रखना है यह एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सकारात्मक सहयोग देने की भावना है ।विशेष रूप से समाज के अध्यक्ष विनोद जायसवाल नेताजी उपाध्यक्ष पी एन गुप्ता जी राजीव कुमार बबलू जी शगुन बैंक्विट हॉल के प्रोपराइटर बबलू जी उपाध्यक्ष बृज बिहारी प्रसाद जी दया शंकर गुप्ता जी अरुण कुमार जी आदि का योगदान था