साईकिलिंग वर्ल्ड कप में भारतीय साईकिलिंग दल का डेप्युटी चीफ़ डिमिसन गढ़वा ज़िला सहित देश का नाम रौशन किया garhwa

गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ईo ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी के नेतृत्व में गढ़वा परिसदन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष  मंज़ूर अंसारी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी  ओमैर खान  व हाजी मुमताज़ अली  के हाथों से  शैलेंद्र पाठक  को सम्मानित किया है।शैलेन्द्र पाठक  जो की स्कॉटलैंड में हुए साईकिलिंग वर्ल्ड कप में भारतीय साईकिलिंग दल का डेप्युटी चीफ़ डिमिसन गढ़वा ज़िला सहित देश का नाम रौशन किया है।और साथ ही गढ़वा ज़िला में खेल और खिलाड़ियों को हमेशा बढ़ावा देने वाले श्री आलोक मिश्रा जी को भी सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी,त्रिपुरारी सिंह,दिवाकर चौबे,गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्रनाथ चौबे,केयमुद्दीन अंसारी,सहित अन्य लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa