गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मुस्कान की प्रतिभा को मिला सम्मान
आर के पब्लिक स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने आज अपने स्कूल की छात्रा मुस्कान गुप्ता को स्कूल असेंबली में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित़ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुस्कान को बचपन से ही माॅडलिंग में रुचि थी और उसने कोलकत्ता में आयोजित मिस गाॅर्जियस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने सपने को साकार किया। यह स्कूल और गढ़वा जिले के लिए गर्व की बात है कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी यहां के बच्चे हमारा नाम-सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने असेंबली में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स,म्यूजिक, पेंटिंग,माॅडलिंग व अन्य क्षेत्रों में भी रुचि रखने और भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुस्कान को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।