कल देर रात जाँयट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा "आस्था"के द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित बल्र्ड बैंक गढ़वा में रक्तदान शिविर लगाया गया।
जिस में 5 यूनिट रक्तदान कराया गया
1) गौतम रौनियार जी ने अपना 🅱️+ 5 वां रक्तदान किए एक जरूरतमंद को
मरीज सोनम केशरी 20 वर्ष
गढ़देवी मुहल्ला गढ़वा निवाशी।
जायंट्स आस्था के सदस्य
2) आशीष मित्रा जी ने किया अपना 12 वां 🅾️+ बल्र्ड एक जरूरतमंद के लिए बसन्त चौधरी उम्र 16 वर्ष ग्राम-कोरवाडीह निवाशी इनका हीमोग्लोबिन मात्र 4.2 था। इन्हें रक्त की जरूर अति आवश्यक थी । आस्था टीम को जानकारी जैसे ही मिली इन्हें तत्काल बल्र्ड का वेवस्था कराया गया।
3) जाँयट्स आस्था के सदस्य अनूप शर्मा ने किया अपना स्वेच्छा से 2nd बार रक्तदान किए।
4) विक्रम पाल उम्र 35 वर्ष ने दिया स्वेच्छा अपना ओ प्लस तीसरा रक्तदान ।ग्राम नवादा के रहने वाले
5) विशाल कुमार उम्र 38 वर्ष इन्होंने बी प्लस दिए अपना 4वां रक्तदान स्वेच्छा से ।
इस मौके पे जाँयट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा जी ने यह संदेश दिए शहर एंव गांव वाशियो को रक्तदान करने से हमारे शरीर को कभी भी को दिक्कत नही होती है जो स्वास्थ है वो हर
3 या 4 महीने के बाद किसी भी जरूरतमंद की सहायता कर के उसकी जान बचा सकते है अपना रक्तदान कर के स्वेच्छा से एक बार रक्तदान कर के तो देखे अच्छा लगता है ।
इस मौके पे सदर अस्पताल गढ़वा के डि. एस डॉ० अमित कुमार जी जाँयट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा
उपाध्यक्ष डॉ०आशीष कुमार जी
सचिव विराट राजा विश्वास ,
कोषाध्यक्ष गौतम रौनियार
निर्देशक उत्तम जायसवाल जी
निर्देशक वेद प्रकाश शर्मा
निर्देशक संजय कुमार सिंह
अनूप शर्मा ,आशीष मित्रा जी
बल्र्ड बैंक के प्रदीप कुमार जी एंव टेक्नीशियन इत्यादि लोग उपस्थित थे।