गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज तिवारी ने प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण करके सभी आंगनबाड़ी केंद्र को सेविका सहायिका को दिए निर्देश
गढ़वा में दिन शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज तिवारी ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों को दी जा रही व्यवस्थाओं से जुड़ी तमाम विषय वस्तुओं पर जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा कुछ केंद्रों पर बच्चों की संख्या में कमी पाई गई जिसको लेकर उन्होंने सेविका एवं सहायिका को सभी बच्चों को शिक्षा एवं खेल कूद के प्रति प्रोत्साहित कर आंगनबाड़ी केंद्र लाने का निर्देश दिया। बताते चलें की निरीक्षण के क्रम में सेवाकियों ने उन्हें केंद्र में उत्पन समस्याओं से भी अवगत कराया।
सेविका द्वारा बताया गया कि अभी पोषाहार का पैसा नहीं मिल रहा है जिस कारण समस्या उत्पन हो रही है। शिकायत पर नीरज तिवारी ने विभागीय अधिकारी से बात कर इस समस्या को अभिलंब दूर कराए जाने की बात कही। तथा उन्होंने कहा की बच्चों के भविष्य से किसी भी हाल में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए अतः आंगनवाड़ी केंद्रों में जो भी समस्याएं आयेंगी वे प्रथिमिकता के साथ उसको दूर कराने का प्रयास करेंगे। निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने छोटे बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें खेल कूद के साथ शिक्षा का महत्व भी समझाया। और सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सभी तरह का जो सुविधा मिलना चाहिए सर मिलेगा और बेहतर बनाया जाएगा