अति पिछड़े आदिवासी समाज के वार्ड में हो जल्द जलापूर्ति-चन्दन जायसवाल
कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थाई समाधान करने का अनुरोध किया।
गढ़वा नगर परिषद के वार्ड -5 के अति पिछड़ा आदिवासी वार्ड के लोग शहरी जलापूर्ति के लाभ से है वंचित लोगों में है काफी आक्रोश।
सोनपुरवा टांडी पर अनुसूचित जन जाति,अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग के काफ़ी जनसंख्या है जो दैनिक मज़दूरी,ठेला रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करते है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है उन्हें हर रोज़ पानी की समस्या के कारण दर दर भटकना पड़ता है,शहरी जलापूर्ति योजना द्वारा शहर के अन्य वार्डो में पानी की आपूर्ति हो रही है परन्तु आदिवासी बहुल्य टांडी मुहल्ले में अभी तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी जिसके कारण लोगो के दैनिक दिनचर्चा के कार्यों काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आज नगर परिषद गढ़वा कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थाई समाधान करने का अनुरोध किया।
साथ में संजय सिंह अग्रहरी,राजू गोंड,राजन गोंड,विकास गोंड,सन्नी चन्द्रवंशी,अंकित गोंड,अनिल गोंड,कौशल गोंड,अरुण पटवा,राजन गोंड,विकास गोंड,सुभाष गोंड,विनोद शर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे