टेम्पो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल excident

श्री बंशीधर नगर-नगर उंटारी-धुरकी मार्ग पर बरडीहा ग्राम के समीप टेम्पो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस(108)से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के अम्बा खोरेया  निवासी राजा सिंह उनकी पत्नी शीला देवी,पुत्री अणु कुमारी,संत कुमार सिंह,उनकी पत्नी अमरावती देवी,पुत्री उर्मिला कुमारी के नाम शामिल है.
घटना के सम्बंध में घायल संत कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग राजा पहाड़ी शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर अम्बा खोरेया टेम्पो से जा रहे थे,इसी बीच बरडीहा ग्राम के समीप टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे हमलोग घायल हो गये।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa