स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस(108)से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.घायलों में धुरकी थाना क्षेत्र के अम्बा खोरेया निवासी राजा सिंह उनकी पत्नी शीला देवी,पुत्री अणु कुमारी,संत कुमार सिंह,उनकी पत्नी अमरावती देवी,पुत्री उर्मिला कुमारी के नाम शामिल है.