उप विकास आयुक्त के द्वारा दीनदयाल कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
साकेत मिश्र
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के तत्वाधान में दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कैंडिडेट मूवमेंट का किया गया आयोजन
कार्यक्रम का उद्धघाटन उप विकास आयुक्त के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यकर्म में गढ़वा जिला के हर एक प्रखंड से विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स , इलेक्ट्रीशियन तथा पैकर पीकर में कैंडिडेट को प्रशिक्षण हेतु रोजगार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इलेक्ट्रीशियन में कुल 12 कैंडिडेट सगमा,गढ़वा सदर,मेराल,डंडई,कांडी,रांका से सहायक नर्स में कुल 4 चिनिया तथा मेराल से पैकर पीकर में 2 कैंडिडेट कांडी से तथा सिलाई में कुल 14 कैंडिडेट भवनाथपुर, केतार,डंडा, नगरऊंटारी,धुरकी तथा गढ़वा सदर से कुल 32 कैंडिडेट का मूवमेंट उपविकाश आयुक्त सर के द्वारा कैंडिडेट को रोजगार प्रशिक्षण हेतु मूवमेंट कराया गया!कैंडिडेट विभिन्न ट्रेड जैसे , पी आई ए प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन एजेंसी का नाम तथा पता : रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी राजनंद गांव छत्तीसगढ़ ,( इलेक्ट्रीशियन , सहायक नर्स , पैकर पीकर )
आईडी टेक रांची ( सिलाई )
इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार दास ,जिला कॉर्डिनेटर संयोग संगम पांडेय , अंजनी कुमार तथा प्रमोद पांडेय मौजूद थे।
डीडीयूजीकेवाई दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना क्या है तथा इसका लाभ।भारत सरकार द्वारा सुरु की गई युवा रोजगार योजना है।जिसके तहत देश के सभी ग्रामीण छेत्रो के गरीब युवाओं को रोजगार प्रदान कराना है । डीडीयूजीकेवाई के मुख्य उद्देश गरीबों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण , एवम रोजगार उपलब्ध कराने में जोर देने,रोजगार स्थाई बनाने ,आजीवका में उन्नति करने के लिए सक्षम बनाता है। डीडीयूजीकेवाई के तहत
गांव में रहने वाले युवाओं को जागरूक किया जाता है।गरीब युवाओं और उनके माता पिता की काउंसलिंग होती है।
योगता के आधार पर कुशलता विकाशित करने के लिए युवाओं का चयन होता है। अच्छी नौकरी के लिए बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है।
डीडीयूजीकेवाई के तहत सहायक नर्स, गोदाम परिचालक,सिलाई कढ़ाई तथा इलेक्ट्रीशियन(बिजली) संबंधित कार्य की ट्रेनिंग दी जाती है।
डीडीयूजीकेवाई के लाभ :-
जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने से युवाओं के करियर में प्रगति,
ग्रामीण क्षेत्र के जादा से जादा लोगो की पहुंच तक रोजगार सुनीचित कराना।
डीडीयूजीकेवाई योजना के महत्वपूर्ण कदम:-रोजगार के अवसर के बारे में ग्रामीण समुदाय के भीतर जागरूकता बढ़ाना,गरीब ग्रामीण युवाओं की पहचान करना,गरीब युवाओं के माता पिता को जागरूक करना,योगता के आधार पर कुशलता विकसित करने के लिए युवाओं का चयन करना।ऐसी नौकरी देना जिनका सत्यापन स्वतंत्र तरीका से किया जा सके और युवाओं को जादा से जादा नौकरी के दौरान लाभ मिल सके।