उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता संग बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा किया।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता संग बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल, कधवन बांध प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल- 2, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमण्डल, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, राष्ट्रीय राजमार्ग, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, गढ़वा-नगर उंटारी, जलपथ प्रमण्डल, लघु सिंचाई प्रमण्डल, अनुसंधान प्रमण्डल, कधवन बांध प्रमण्डल विभाग की उपायुक्त ने बिंदुवार गहन समीक्षा किया एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला में 11 हज़ार वोल्ट का तार, जिसे मरम्मती या किसी अलग स्थान पर शिफ्ट करने की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर अविलंब तार की मरम्मत एवं तार शिफ्टिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से रोका जाए। मीडिया के माध्यम से भी प्राप्त सूचना पर ऐसे स्थानों पर टीम को भेज तार मरम्मत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने पंचायत भवन में विद्युतीकरण की जानकारी लेते हुए वैसे पंचायत भवन जहां किसी कारणवश विद्युतीकरण नही हो पाया है, उन पंचायत भवनों में विद्युतीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में किए जा रहे विद्युत आपूर्ति, वन टाइम सेटलमेंट, बिल कलेक्शन समेत अन्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
भवन प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने नगर उंटारी गेस्ट हाउस में चल रहे कार्यों, स्वास्थ्य विभाग के संचालित भवन निर्माण संबंधित कार्यों, डंडई में कोल्ड स्टोरेज निर्माण, भवनाथपुर में गोदाम निर्माण, फायर स्टेशन निर्माण समेत अन्य निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा कर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिशुनपुरा समेत अन्य सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा कर उपायुक्त ने निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिससे कार्य को जल्द पूर्ण कराया जा सके। बैठक में लघु सिंचाई विभाग अंतर्गत चेक डैम निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंता से एससीए के तहत संचालित कार्यों की जानकारी लेते हुए संचालित सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंता को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ हीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब सूचित करने को कहा, जिससे योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल/कधवन बांध प्रमण्डल/ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल- 2/भवन निर्माण विभाग/भवन प्रमण्डल, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम/पथ निर्माण विभाग/ पथ प्रमण्डल/राष्ट्रीय राजमार्ग/विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, गढ़वा-नगर उंटारी, जलपथ प्रमण्डल, लघु सिंचाई प्रमण्डल/अनुसंधान प्रमण्डल/कधवन बांध प्रमण्डल, गढ़वा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें