कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक जिला मुख्य संगठक ईश्वरी चौधरी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन दिया
श्री बंशीधर नगर-कांग्रेस सेवा दल के कार्यवाहक जिला मुख्य संगठक ईश्वरी चौधरी ने जिले के उपायुक्त को आवेदन देकर गढवा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग किया है उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा गया है कि गढवा जिला लगातार दो वर्षों से सुखाड़ की चपेट में रह है रोजगार की खोज में मजदूरों का पलायन हो रहा है ग्रामीण मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाया जाये ताकि लोगो को सुखाड़ से राहत मिल सके तथा पलायन पर रोक लगे मौके पर त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, बृजेन्द्र चौधरी,मो0 बाबर उपस्थित थे।