कांग्रेस नेताओं ने किया राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने पर की आतिशबाजी congress

कांग्रेस नेताओं ने किया राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने पर की आतिशबाजी
श्री बंशीधर नगर-कांग्रेस नेता  राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने पर युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव रोहित पांडेय के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर व लोगो को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.इस अवसर पर पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव ,20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे,20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला मुख्य संगठक कांग्रेस सेवा दल ईश्वरी चौधरी, जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, संतोष कुमार, मनदीप प्रसाद ,शाहिद अंसारी, शशि भूषण पांडेय,संजीव पांडेय, मोहित पांडेय,शुभमपांडेय, गयासुद्दीन, लियाकत अंसारी, बबलू पांडेय,आलोक कुमार, अनुज पांडेय, उपेंद्र चौधरी तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव ने कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की जीत हुई है लोकसभा 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रतिशोध की राजनीति किया जाता है ,जो कहीं से ठीक नहीं है। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने  सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने पर कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता। जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई , भ्रष्टाचार पर जो भी आवाज उठा रहा है,भाजपा उसकी आवाज दबा रही है। ईश्वरी चौधरी ने कहा कि भाजपा का दीया अब बुझने वाली है ,दीया बुझने से पहले एक बार अपना प्रकाश तेज करती है उसी प्रकार भाजपा कर रही है युवा कांग्रेस के रोहित पांडेय ने कहा कि यह  जीत राहुल जी का नहीं ,भारत के लोकतंत्र की जीत है प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने कहा कि इस न्यायिक जीत से लोगों में न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ा है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa