जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के नेतृत्व में जिले के कई जिला परिषद सदस्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात की। cm

श्री बंशीधर नगर:-- जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी के नेतृत्व में जिले के कई जिला परिषद  सदस्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात की।
जिला परिषद सदस्यों ने मुलाकात कर क्षेत्र की कई समस्याओं से सीएम हेमंत सोरेन को अवगत कराया। सीएम को दिए गए पत्र में लिखा गया हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला परिषद सदस्य को बैठने के लिए प्रखंड से लेकर जिला तक कहीं स्थान नहीं है जबकि उनका निर्वाचन क्षेत्र प्रखंड ही है एवं निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आम जन समस्या का समाधान करने हेतु प्रखंड मुख्यालय में एक कार्यालय की अति आवश्यकता है जिससे आम जनता की सहूलियत हो सके।
 उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सांसद एवं विधायक गणों के लिए प्रखंड, जिला एवं राज्य में सभी जगह कार्यालय उपलब्ध है ठीक उसी प्रकार से जिला परिषद सदस्यों को भी प्रखंड एवं जिला में कार्यालय उपलब्ध जरूरी है चुकी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य सबसे सर्वोच्च जनप्रतिनिधि माने जाते हैं। उन्होंने सीएम के दिए गए पत्र में लिखा गया है कि सभी प्रखंडों में जिला परिषद के कार्यालय उपलब्ध कराया जाए साथ ही तालाब के अनुशंसा जिला परिषद सदस्य से कराया जा रहा था लेकिन अभी  विधायक एवं सांसद के द्वारा कराया जा रहा है इसमें जिला परिषद का भी अनुशंसा कराया जाए। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत सभी तरह के योजना को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अभिलेख में प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य का हस्ताक्षर सुनिश्चित किया जाए। वर्ष 2010 में 13वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद में आवंटन 20% था जिसमें घटाकर 10% कर दिया गया जिसे 30% किया जाए।सभी तरह के प्रखंड में योजना शिलापट में जिला पंचायत का एवं प्रमुख का नाम नाम अंकित कराया जाए।
मौके पर बिशनपुरा जिला परिषद सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी,खरौंधी जिपस धर्मराज पासवान, भवनाथपुर जिपस रजनी शर्मा सहित अन्य लोग का नाम शामिल है

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa