CIPACA आईसीयू का पहला वार्षिकोत्सव , अस्पताल परिसर में आयोजित किया l cipaca

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

गढ़वा में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के द्वारा आज 5th August को देश की बेहतरीन ग्रामीण  आईसीयू , CIPACA आईसीयू का पहला वार्षिकोत्सव , अस्पताल परिसर में आयोजित किया l
इस आयोजन में अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ एवम चिकित्सको ने भाग लिया और सिपाका आईसीयू के सभी डॉक्टर्स & पैरामेडिकल स्टाफ को सफलता पूर्वक कार्य करने पे बढ़ाई दी l
आईसीयू के नर्सिंग इंचार्ज  मो. आशु ने बताया कि विगत एक वर्ष में करीबन 1000 गंभीर रोगियों का उपचार किया गया , जिसमे 90% गंभीर रोगियों का सफल उपचार किया गया l 
विश्व स्तरीय आईसीयू सेवा प्रदान करने के लिए CIPACA आईसीयू & परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के संयुक्त प्रयास से गढ़वा जिले में नई क्रांति की शुरुआत हुई है l 
5 अगस्त 2022 को तत्कालीन डीसी  रमेश घोलाप जी एवं डॉक्टर राजा अमरनाथ ( सीईओ, सिपाका) के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी I
मात्र 1 वर्ष में ही परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के अंतर्गत CIPACA आईसीयू ने जिले वासियों में यह विश्वास कायम कर दिया है कि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा में( पहले 6 घंटे गोल्डन आवर) ,CIPACA आईसीयू की टीम 24 × 7 सेवा के लिए तैयार है I

परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने यह जानकारी दी की आईसीयू चलाने के लिए जो संगठित टीम की जरूरत थी और 24 घंटे आईसीयू डॉक्टर की जरूरत थी वह CIPACA की टीम ने दिया है एवं उनके सभी पैरामेडिकल स्टाफ किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति सेनिपटने में सक्षम हैl

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa