आशीष चौबे बने विधानसभा अध्यक्ष और योगेंद्र राम बने विधान सभा के जोन प्रभारी bsp

बहुजन समाज पार्टी भवनाथपुर विधानसभा कमेटी का हुआ गठन

आशीष चौबे बने विधानसभा अध्यक्ष और योगेंद्र राम बने विधान सभा के जोन प्रभारी
सेक्टर कमिटी ही चुनाव की रीढ: *मनीष कुमार।

गरीबों का हितैषी बहुजन समाज पार्टी: *सुनिल कुमार गौतम

आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर प्रखंड के अनिकेत पैलेस में भवनाथपुर विधानसभा कमिटी बनाने को लेकर एक बैठक रखा गया। कार्यकर्म की शुरूआत  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर साहब एवं मान्यवर कांशी राम साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया।  जिस बैठक के मुख्य अतिथि  झारखंड प्रदेश महासचिव मनीष कुमार रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने किया।
इस कार्यकर्म में गढ़वा जिला उपाध्यक्ष सरवन कुमार कुशवाहा, बिधनसभा प्रखंड के नए पुराने पदाधिकारी की उपस्तिथि में बिधानसभा कमिटी का गठन किया गया जिसमें आशीष  चौबे को भवनाथपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसी के साथ भवनाथपुर विधानसभा को जोन में बाटकर 1जॉन के  प्रभारी योगेंद्र कुमार राम को बनाया गया अन्य दो प्रभारी जल्द ही नियुक्त किये जाएंगे,
विधानसभा उपाध्यक्ष बृजनाथ पासवान, महासचिव वजीर अंसारी, सचिव सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ,विधानसभा के पूरे प्रखंड में सेक्टर कमेटी बनाने को लेकर पूरे प्रखंड के पदाधिकारी को अलग-अलग तिथि दे दिए गए हैं और एक महीना के अंदर सेक्टर कमेटी बनाकर जिला कार्यालय गढ़वा को जमा  करना है।
आज के इस बैठक में केतार प्रखंड का देखरेख कर रहे गौतम कुमार भवनाथपुर प्रखंड से बसंत राम गोलू कुमार मदन कुमार विपिन कुमार हरिवंश यादव खरौंधी से भीम राम श्यामसुंदर राम अरुण कुमार नगर से अखिलेश राम राम अवतार राम बंशीधर राम चंद्रिका सिंह,अरुण सिंह वजीर अंसारी दीपक कुमार,धीरेंद्र कुमार बसंत कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa