मोदी सरकार गढ़वा जिला में दो महत्वपूर्ण स्टेशनों का पुनर्निर्माण करने जा रही है-ओमप्रकाश केशरी bjp

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि मोदी सरकार गढ़वा जिला में दो महत्वपूर्ण स्टेशनों का पुनर्निर्माण करने जा रही है। जिसका सीधा आनलाईन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अप्रैल को करेंगे। कार्यक्रम को लेकर गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन एवं श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जननेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए गढ़वा जिले के तमाम जनप्रतिनिधि आम जनमानस की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं उन्होंने कहा कि दोनों रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा जिला के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है इसमें गढ़वा जिले के जनता के जनसमर्थन का परिणाम है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन एवं श्री बंशीधर नगर स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने जा रही है दोनों स्टेशनों का स्वरूप भव्य होगा। भाजपा ने देश को सुशासन विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री दिया है इसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है आनेवाले दिनों में गढ़वा जिला का स्वरूप अलग होगा इसके लिए भाजपा जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर है गढ़वा जिले में सिर्फ केंद्र सरकार का योजना चल रहा है उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री भारत को मिला है यह गर्व की बात है।  मोदी सरकार में रेलवे स्टेशन का काफी काम हुआ है। रेलवे का डबल लाईन बिजली युक्त व्यवस्था के क्षेत्र में काम हुआ है मोदी सरकार बनने के बाद छोटा बड़ा सभी रेलवे स्टेशन पर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधि के प्रयास से रेलवे सहित अन्य क्षेत्रों में काफी काम हो रहा है। 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से गढ़वा रेलवे स्टेशन एवं श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर सभी नेता कार्यकर्ता समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचकर नरेंद्र मोदी द्वारा आनलाईन शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa