भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया bjp

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 को हेमंत सरकार विधानसभा में पारित किया। जो झारखंड में छात्रों युवाओं के लिए काला कानून साबित होगा। छात्रों युवाओं सहित शैक्षणिक संस्थानों के ऊपर यह काला कानून बन रहा है ।जो छात्रों युवाओं के साथ भारी अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने जो अध्यादेश लाया है उस अध्यादेश में अगर ग़लती से भी नकल करते हुए पकड़े जाने पर कठोर दंड के तौर पर 10 साल तक सजा का प्रावधान करोड़ों रुपए जुर्माना सहित अन्य कई नियम छात्र विरोधी साबित हो रहा है वह जनविरोधी नीतियों को लेकर झामुमो सरकार के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जिलेभर के सभी मंडल में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों युवाओं के बिच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 7 अगस्त को गोविंद हाईस्कूल के मैदान से भाजयुमो छात्रों युवाओं के साथ जिला समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकालकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त गढ़वा को मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक काला कानून का समर्थन कर रहे हैं गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने छात्र युवा विरोधी अध्यादेश का समर्थन कर गढ़वा को शर्मशार कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों युवाओं के भविष्य के साथ झामुमो सरकार खिलवाड़ कर रही है लेकिन गढ़वा जिला के छात्र युवा मौन नहीं बैठेंगे। अगर अध्यादेश को जल्द वापस नहीं किया गया तो भाजयुमो कार्यकर्ता जिला के तमाम छात्र युवाओं के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। 
मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी जिला मीडिया प्रभारी नवीन जायसवाल लक्ष्मीकांत पाण्डेय राजीव रंजन पासवान ओमप्रकाश पासवान गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa