विशुनपुरा
बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के पतिहारी, हुरहि, चितरी गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने शुक्रवार को 19 लोगों पर विशुनपुरा थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमे चितरी गांव निवासी शिला देवी, रामसुंदर यादव, पतिहारी गांव के शैलेन्द्र राम, मुख्तार अंसारी, नजमुदिन अंसारी, मंसूर अंसारी, जाकिर हुसैन, खुशबुन बीबी, मुबारक अंसारी, सैरुन बीबी वही हुरही गांव के मदन गुप्ता, गोपाल साव सहित उनीस लोगो का नाम शामिल हैं.
उक्त लोगों के खिलाफ विशुनपुरा थाना कांड संख्या 37/2023 भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को विधुत विभाग के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम जब इन लोगों के घर पहुंची तो पाया कि एलटी लाइन में टोका फंसा कर एवम विधुत मीटर से बाई पास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी कर उसका उपयोग कर रहे थे. सभी आरोपित प्रति व्यक्तियों पर 6000 रु का जुर्माना लगाया गया है. विभाग की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में बिजली की चोरी करने वालों में हड़कम्प मच गया है.
छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता दीपक कुमार, अमल राय, सुभाष कुमार, नवनीत कुमार, सत्यप्रकाश मौर्या सामिल थे.