लगातार तीन-चार दिनों से बिजली की समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ताओं के बिच असंतोष व्याप्त है bijli

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा) :–कांडी प्रखंड के विभिन्न भागों में लगातार तीन-चार दिनों से बिजली की समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ताओं  के बिच असंतोष व्याप्त है
दिन रात 24 घंटा में मात्र दो चार घंटा ही लोगों के बीच बिजली की सेवा मिल पा रही है वोल्टेज नहीं रहने के कारण बल्ब का फिलामेंट ही  जनता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर कांडी  प्रखण्ड के जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश राम ने शुक्रवार को कांडी बिजली सब स्टेशन पर लगे ऊर्जा दिवस के अवसर पर पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता  कमल कुमार बिजली संबंधित समस्या को सुधार हेतु लिखित आवेदन  शॉप कर 24 घंटा बिजली सेवा बहाल करने की मांग किया जिला प्रतिनिधि दिनेश राम के आवेदन के आलोक में कनीय अभियंता ने बताया कि भागोडीह सुपरग्रिड से कर कोमा पी एस एस तक  डॉग तार लगा होने के कारण बिजली की पूर्ण उपलब्धता होने के बावजूद भी कांडी बिजली सब स्टेशन का सभी  फीडर एक साथ नहीं चल पा रहा है जब तक डॉक्टर को हटाकर अल्फ कंडक्टर 33kv कतर नहीं लगाया जाता तब तक चांदी की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकती जिसको लेकर बिजली विभाग  द्वारा कार्रवाई की जा रही है जल्द ही इस प्रक्रिया को सुधार कर 24 घंटा बिजली बहाल किया जाएगा मौके पर कृष्णा बारी श्रावण कुमार विनोद चौहान अनिल चौहान प्रकाश मेहता मनोज राम विमलेश राम नीरज ठाकुर के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa