विशुनपुरा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मेरी माटी, मेरा देश महोत्सव मनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकटा के अध्यक्षता में बैठक की गई.
वैठक में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
मेरी मिट्टी मेरा देश महोत्सव कार्यक्रम में मिट्टी यात्रा, वसुधा बंदन सहित 75 प्रकार के अलग अलग पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया.
मौके पर बीडीओ ने कहा कि जो पौधे विलुप्त होने के कगार पर हैं वैसे पौधों को इस श्रेणी में शामिल करने कि जरूरत है. स्थानीय जलवायु के संपर्क में ज्यादा वृद्धि करने वाले पौधे को लगाना है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विलुप्त होने वाले पौधे गोल्डमोहर, नीम, गिजिन, सलई जैसे पौधों को शामिल करने की जरूरत है.
वहीं वसुधा बंदन के तहत सिंचाई कि व्यवस्था अनुसार हर पंचायत में वृक्षा रोपण की जायेगी. अमृत वाटिका के तहत 75 प्रकार के अलग अलग पौधे का वृक्षारोपण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 12 अगस्त तक मेरी माटी, मेरा देश महोत्सव तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, मोनिका कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, बीडीसी भरदूल चंद्रवंशी, प्रवीण यादव, अशोक पासवान, भुनेश्वर राम, मुखिया ललित नारायण सिंह, मुन्ना अंसारी, जितेंद्र दीक्षित, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, ऐनुल अंसारी, स्वयंसेवक उमेश गुप्ता सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे.