बजरंग दल की बैठक में पंचायत स्तरीय समिति गठित, गांव गांव जाकर समिति बनाने का लिया संकल्प
सारठ से शुभम सिंह की रिपोर्ट
सारठ प्रखंड अंतर्गत सिमरामोड़ बजरंगबली मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सारठ प्रखंड संयोजक योगेंद्र तिवारी ने किया। इस बैठक में अलुवारा पंचायत में संगठन का विस्तार किया गया। प्रियतम राय को पंचायत अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। वही बम शंकर राय को पंचायत संयोजक,सुमन कुमार वर्मा को मंत्री,छवि देवी को मातृ शक्ति प्रमुख,सपना कुमारी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, संदीप पांडे को सत्संग प्रमुख एवं विपिन तिवारी,सरोज राय,निरंजन कुमार,अप्पू कुमार,अनुज राय को सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड संयोजक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के हर पंचायत में संगठन का विस्तार होना है। प्रत्येक गांव में बजरंग दल गठित होना है। इसके लिए हमारी टीम गांव-गांव तक सेवा कार्य के माध्यम से पहुंचेगी।प्रखंड में कोई भी गांव न छुटे। ऐसा हमारा प्रयास हो।बजरंग दल हर गांव में घर-घर तक पहुंचना चाहिए। हमारा हिंदू एक हो हमारा राष्ट्र एक हो।साथ ही सभी दायित्व वान अपने अपने दायित्व का निर्वहन इमानदारी पूर्वक और मेहनत के साथ करें।बैठक मे नेपाल तिवारी,नीरज राय,नंदन कुमार,अजय दास,राहुल महरा, ननकु मांझी,राहुल तुरी सहित कई लोग मौजूद रहे।