झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक के नाम पर काला कानून लाई है सरकार: रवींद्रनाथ ठाकुर ajsu


झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक के नाम पर काला कानून लाई है सरकार: रवींद्रनाथ ठाकुर
आजसू पार्टी के गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि
झारखंड की निकम्मी सरकार ने झारखंड के जनमानस 
छात्र, नौजवान, आदिवासी, महिला सभी को आहत किया है सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है 
अगर प्रतियोगी परीक्षा में कुछ गड़बड़ी भी होती है तो छात्र मुकदमा और जेल जाने के डर से आवाज भी नहीं उठा पाएंगे हेमंत सरकार पूरी तरह विफल है इस सरकार का लंबा चौड़ा घोषणापत्र था आज सरकार इसके इर्द-गिर्द भी नहीं है सिर्फ यहां के जनता को बरगलाना और यहां के खनिज संपदा का दोहन करना ही मात्र एक उद्देश्य है इस सरकार का 
जिसका आजसू पार्टी पुरजोर विरोध करती है और इस काला कानून के विरोध में छात्र नौजवान सड़क पर उतरेंगे और सरकार और सरकार के काले कानून का विरोध करेंगे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa