डंडई से संवाददाता बिंदु कुमार कि रिपोर्ट
पचौर गांव के 30 वर्षीय एक युवक की कैंसर से मौत होने के बाद परिजनों में छाया मातम ।पुरुषोत्तम छोड़ गए आपने परिजन को।
डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव के 30 वर्षीय युवक की कैंसर से मौत होने के बाद परिजनों में मातम छा गया ।लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार पचौर गांव निवासी परशुराम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार सिंह का सोमवार को कैंसर से मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम छा गया मृतक की पत्नी शीला देवी दो नन्हे बच्चे सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि पुरुषोत्तम कुमार सिंह किसी तरह मजदूरी का काम करक अपना परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन कुछ महीना पहले उसे मुंह के अंदर कैंसर हो गया वह अपना इलाज रांची वाराणसी वह भोपाल तक कराया लेकिन उसकी कैंसर पर कोई विराम नहीं लग सका और दिन प्रतिदिन कैंसर का बड़ा रूप ले लिया जिससे उसकी सोमवार को मौत हो गई। गांव के मुखिया प्रतिनिधि कृष्णकांत सिंह वार्ड सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोगों ने युवक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को दुख सहने का ढांढस बनाया। और हर संभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक का अंतिम संस्कार भित्याही नदी में 7 माह के बेटा के द्वारा उनके पिता ने मुख्य अग्नि दिलाई ।